एक लड़का रोज एक कंपनी में काम करने वाली लड़की का पीछा किया करता था एक दिन मौका देख कर उसने लड़की को पकड़ लिया
लड़का उसके कान के पास मुँह लेजाकर धीरे से बोला – दीदी आपकी कंपनी में वेकेंसी है क्या ??
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक हैंडसम लड़का क्लास में आया!!
और सारी लडकिया देखते ही दीवानी हो गयी!
फिर लड़के ने आते ही कुछ कहा तो लडकिया बेहोश!!
सोचो क्या कहा होगा ??
“थोड़ी जगह देना, बहिन जी झाड़ू लगाना है”
हाय रे बेरोज़गारी…!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------