आधी रात को गली में जोर जोर से शोर शराबा सुनकर पति की आंख खुल गई - उसने घर के बाहर निकल कर लोगों से पूछा हुआ क्या है ?
पत्नी ने पूछा - इतना शोर शराबा इतनी आवाज गली में किस बात की है ? हुआ क्या है ?
Oral देने के लिए 2 विद्यार्थी तैयार बैठे थे। पहिले का नंबर आया और वो अंदर जाता है।
External - मान लो आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हो, और अचानक आपको गरमी लग रहा है, तब आप क्या करोगे?
विद्यार्थी - मैं खिड़की खोलूँगा।
External - बहुत खूब, फिर आप समझो कि उस खिडकी का क्षेत्रफळ 1.5 sq.m है, और डिब्बे का घनफल 12 m3, और ट्रेन 80 km/hr पश्चिम दिशा की ओर जा रही है, और वायु की गति वेग 5 m/s दक्षिण की ओर है तो वो डिब्बा कितने समय में ठंडा होगा?उस विद्यार्थी को कोई उत्तर देते नही हुआ और वो पास नहीं हो पाया और बाहर आया, बाहर आकर अपने मित्र को वो प्रश्न बताया,
दूसरा विद्यार्थी अंदर जाता है, और उसका प्रश्न शुरू होता है।
External - मान लो आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हो, और अचानक आपको गरमी लग रहा है, तब आप क्या करोगे?
2रा विद्यार्थी - मैं मेरा कोट निकालकर अलग रख दूँगा।
External - फिर भी गरम हो रहा है, तो फिर ?
विद्यार्थी - मैं शर्ट निकल दूँगा।
External (चिढ कर) - अरे फिर भी गरम हो रहा हो तब क्या करोगे?
विद्यार्थी - मैं बनियान भी निकालूंगा ।
External (गुस्से में) - फिर भी गर्मी लग रही है तो?
विद्यार्थी - गरमी से मर गया तो भी चलेगा, पर मैं खिडकी नहीं खोलूंगा।
श्रीमानजी - तुम मुझे ऐसा कैसे बोल सकती हो ?आखिर मैं तुम्हारा पति हूँ। मैं कहता हूँ कि अपने शब्द वापिस लो ।
श्रीमतीजी - नहीं लेती।
श्रीमानजी - देखो। मैं तुम्हें आखिरी बार कहता हूँ कि अपने शब्द वापिस लो। इस के लिए तुम्हे 5 मिनट देता हूँ।
श्रीमतीजी- और अगर 5 मिनट में शब्द वापस न लिए तो ....?
श्रीमानजी -अच्छा। तो फिर तुम ही बता दो कि तुम्हे कितना वक्त चाहिए ?
शादी भोज में एक अनजान को खाते देख घरवाले ने पूछा - आप वर पक्ष के हैं या वधू पक्ष के ?
जवाब - जी मैं निर्दलीय हूँ
ठण्ड में आधी रात को बाथरूम जाने के लिए गर्म रज़ाई से बाथरूम तक का सफर किसी
'मिनी वनवास' से कम नहीं होता है।