• Home
  • जोक्स
    • पति पत्नी
    • नये हास्य मजाक जोक्स
    • बेरोजगारी जोक्स
    • बॉलीवुड जोक्स
    • बॉस जोक्स
    • एग्जाम जोक्स
    • गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड
    • नेताओं पर जोक्स
  • चुटकुले
  • शायरी
    • दर्द भरी शायरी
    • रोमांटिक शायरी
  • हिंदी स्टेट्स
    • Whatsapp Attitude Status
    • Sad Status In Hindi
    • Love status
    • Funny Whatsapp Status
    • Friendship Status
  • SMS
    • Good Morning
    • Good Night
  • Contact

मरने वाले तो एक दिन, बिना बताये मर ही जाते है


मरने वाले तो एक दिन,
बिना बताये मर ही जाते है…
रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा,
किसी और को चाहते है…
 
-----------------------------------------
 
 
आसमान से ऊँचा कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है,
पर आप से प्यारा कोई नहीं…

 

Read More..

sanjay | 1/9/2018 3:24:02 PM | 65 | 78

सख़्त हाथों से भी, छूट जाती हैं कभी उंगलियाँ।


सख़्त हाथों से भी, 
छूट जाती हैं कभी उंगलियाँ।
रिश्ते ज़ोर से नहीं,  
तमीज़ से थामे जाते हैं!
 
-----------------------------
 
💖एहसास के दामन में आंसू गिराकर देखो,
प्यार कितना है आजमा कर देखो,💖
 
💖तुम्हें भूल कर क्या होगी दिल की हालत,
किसी आईने पे पत्थर गिराकर तो देखो।💖

 

Read More..

sanjay | 1/9/2018 3:15:28 PM | 55 | 67

चिरागों कुछ तो बतलाओ तुम्हें किस ने बुझा डाला;


चिरागों कुछ तो बतलाओ तुम्हें किस ने बुझा डाला;
 
तुम्हीं ने घर जलाए थे हवा की वाह-वाही में!
 
🔥
 
-------------------------------------------------
 
ठहाके छोड़ आये हैं कच्चे घरों मे हम...
 
रिवाज़ इन पक्के मकानों में बस मुस्कुराने का है !!
 
--------------------------------------------------
 
जब चलना नहीं आता था, तब कोई गिरने नहीं देता था,
और जब चलना सीख लिया तो, हर कोई गिराने में लगा है!

 

Read More..

sanjay | 1/8/2018 1:16:45 PM | 61 | 73

ये कश्मकश है ज़िंदगी की ,


ये कश्मकश है ज़िंदगी की ,
कि कैसे बसर करें ...... 
 
ख्वाहिशे दफ़न करे , 
या चादर बड़ी करें ........!!
 
--------------------------------
 
आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की,
 
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की।
 
----------------------------------
 
काश कोई डाकिया खुदा का भी होता ।
जो विदा हो गये दुनिया से उनका पैगाम लाता ।।

 

Read More..

sanjay | 1/8/2018 1:15:07 PM | 51 | 87

ये ना पूछना, जिंदगी ख़ुशी कब


ये ना पूछना,
      जिंदगी ख़ुशी कब देती हैं।
क्योंकि शिकायते तो उन्हेँ भी हैं,
      जिन्हेँ जिंदगी सब देती हैं!
 
-------------------------------------
 
🌸࿐🌸 
दिल के कोरे कागज पे
तेरे इश्क ने जमा लिया...!!
 
     यूँ डेरा
 
चाह कर भी न मिटा सकूं
अब मैं नाम तेरा...!!!!
       🌸࿐🌸
 
-------------------------------------
 जान लेवा था उसका सांवला रंग... 
और हम भी कड़क चाय के शौक़ीन थे

 

Read More..

sanjay | 1/8/2018 1:13:18 PM | 39 | 93

इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है….


इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है….
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!
 😭 💔 😢
 
---------------------------------------------------
 
सिर्फ मोहब्बत ही ऐसा खेल है..
जो सिख जाता है वही हार जाता है।
 💔 💔 😭

 

Read More..

sanjay | 1/8/2018 1:10:05 PM | 45 | 87

किसी को न पाने से ज़िंदगी खत्म नहीं हो जाती


किसी को न पाने से ज़िंदगी खत्म नहीं हो जाती,
 
 पर किसी को पाकर खो देने के बाद कुछ बाकी भी नहीं बचता😭😭😭💔
 
-------------------------------------------------------------------------
 
जख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
 
लेकिन कम्बख़त ने जब भी वार किया, दिल पर ही किया😭💔
 
---------------------------------------------------------------------------
 
लूट लेते हैं अपने ही,
वरना गैरों को क्या पता इस दिल की दीवार कमजोर कहाँ से है !
 💔 💔 😭

 

Read More..

sanjay | 1/8/2018 1:08:40 PM | 55 | 67

: प्यार मोहब्बत आशिकी.. ये बस अल्फाज थे..


प्यार मोहब्बत आशिकी..
ये बस अल्फाज थे..
मगर.. जब तुम मिले.
.तब इन अल्फाजो को मायने मिले !!😍
 
-----------------------------------------
 
लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से, 
 
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से। 💞 😉 😊
 
--------------------------------------------
 
बिखरे अरमान, भीगी पलकें और ये तन्हाई,
 
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं।
 
 💔 😢

 

Read More..

sanjay | 1/8/2018 1:06:50 PM | 56 | 99

___हज़ारों नामुकम्मल खुवाहिशो के बोझ तले ___


___हज़ारों नामुकम्मल खुवाहिशो के बोझ तले
 
___अगर ये दिल   धड़कता है तो कमाल करता है
____❤❤👈🏾
 
-----------------------------------------------------------
 
जज़्बात कहते हैं.. खामोशी से बसर हो जाए..
 
दर्द की ज़िद है.. की दुनिया को खबर हो जाए..!
 
-----------------------------------------------------------
 
किसी को किसी से.. कम न आंकिये साहब...!
 
देखो दिनों ने मिलकर.. साल बदल दिया...!

 

Read More..

sanjay | 1/8/2018 1:02:36 PM | 55 | 98

बिती जो खुद पर तो कुछ न


मुझे यकीन है मोहब्बत उसी को कहते हैं,
कि जख्म ताज़ा रहे और निशान चला जाये। 
------------------------------------------------
 
जलने  वालों  की  दुआ  से  ही  सारी  बरकत  है...
 
वरना...
 
अपना  कहने  वाले  लोग  तो  याद  भी  नहीं  करते.
 
=------------------------------------------------------------
 
आज अजनबी हूँ  शायद,
 
कल अपना लगूं,
 
रफ्ता-रफ्ता क्या पता,
 
तुमको भी अच्छा लागू…

 

Read More..

sanjay | 1/8/2018 12:54:58 PM | 66 | 80
  • 1
  • 2

Whatsapp Status

ये जो तुम मुझसे बात नहीं करती, ये नफरत की निशानी है या प्यार हो जाने का डर

तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं, तो सही हो तुम, क्योंकि थोड़ा अलग हूँ मै

आफत नहीं जो टल जाऊँगी आदत हूँ लग जाऊँगी

mobile में network और रिश्तों में भरोसा ना हो तो लोग अक्सर Game खेलने लग जाते हैं।

यकीन करना सीखो शक तो सारी दुनिया करती है।

चर्चाओं में रहने का हमें शौंक नहीं, हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें

बन्दा‌ नही है कोई टक्कर का आज की तारीख में …इसलिए लफ्ज कम‌ पड़ जाते है हमारी तारीफ में

अगर आसमान वाले से आपके रिश्ते मज़बूत है तो ज़मीन वाले आप का कुछ नही बिगाड़ सकते

हम तो वो Villan है जो शराफत की उम्मीद, तो खुद से भी नहीं करते हैं।

मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर, हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।

मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं पीठ पीछे बात करने के लिए … पगार कुछ नहीं है उनकी पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं।

NewJokes


Welcome to New Jokes. At New Jokes we provide our daily visitors with a huge collection of new shayari, new indi jokes, very Funny Jokes, jokes and chutkule.

जोक्स


  • पति पत्नी
  • नये हास्य मजाक जोक्स
  • बेरोजगारी जोक्स
  • बॉलीवुड जोक्स
  • बॉस जोक्स
  • एग्जाम जोक्स
  • गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड
  • नेताओं पर जोक्स

हिंदी स्टेट्स


  • Whatsapp Attitude Status
  • Sad Status In Hindi
  • Love status
  • Funny Whatsapp Status
  • Friendship Status


Copyright 2017 NewJokes. All Rights Reserved.          Privacy Policy      Terms & Conditions      Disclaimer

hit counter