हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को
यह पैगाम देना;
खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना;
जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को;
तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना।
--------------------------------------------------
सुबह सुबह मेंरा कोई Message आए,
तो आप यूँ ना समझना की मैने आपको परेशान किया..
इसका मतलब है आप वो ख़ास हैं,
जिसे मैंने अपनी आँखें खुलते ही याद किया…
-------------------------------------------------------
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !