गोलगप्पे खाते टाइम लडकियां ऐसे शान्ति से अपनी बारी का इंतज़ार करती है की एक बार तो यकीन सा हो जाता है की दुनिया में शान्ति संभव है।
अगर आप अंधेरे में हेडफोन के उलझे हुए वायर सुलझा लो तो आपसे टैलेंटेड बंदा कोई नहीं।
लड़के के मरने के बाद, लड़की भी चिता पर लेट गयी ।
ये देख के वहां सभी लोंगो के आँखों में आँसु अ गए ।
लेकिन ये क्या ?
उस ने सेल्फी खींच कर पोस्ट किया
Me With My Ex Boyfriend At शमशान घाट Feeling विधवा
With Pandit Ji And 14 Others.
कसम से मोहब्बत से भरोसा उठ गया |
उम्र से पहले पके बालों का
यही रंज है ग़ालिब
जान कहने की बजाय
हमारी सखी हमें
चचां जान कह जाती है |
जब मैंने उससे कहा- आई लव यू|
जवाब में उसने कहा- रिचार्ज करवाओगे, सारा ख़र्चा और नखरा उठाओगे ? वरना आई हेट यू |