ये जो तुम मुझसे बात नहीं करती, ये नफरत की निशानी है या प्यार हो जाने का डर
तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं, तो सही हो तुम, क्योंकि थोड़ा अलग हूँ मै
आफत नहीं जो टल जाऊँगी आदत हूँ लग जाऊँगी
mobile में network और रिश्तों में भरोसा ना हो तो लोग अक्सर Game खेलने लग जाते हैं।
यकीन करना सीखो शक तो सारी दुनिया करती है।
चर्चाओं में रहने का हमें शौंक नहीं, हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें
बन्दा नही है कोई टक्कर का आज की तारीख में …इसलिए लफ्ज कम पड़ जाते है हमारी तारीफ में
अगर आसमान वाले से आपके रिश्ते मज़बूत है तो ज़मीन वाले आप का कुछ नही बिगाड़ सकते
हम तो वो Villan है जो शराफत की उम्मीद, तो खुद से भी नहीं करते हैं।
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर, हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।
मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं पीठ पीछे बात करने के लिए … पगार कुछ नहीं है उनकी पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं।